एक्शन मोड में शिवराजः छात्रों से गाली गलौज करने वाले झाबुआ एसपी को हटाया, शाम तक मांगी रिपोर्ट

- पन्ना के अजयगढ़ में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन न बांटने पर सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
भोपाल। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी का छात्रों से गाली-गलौज करते का ऑडियो वायरल होने के मामले पर सीएम शिवराज ने सख्ती दिखाई है। सीएम शिवराज ने डीजीपी को तत्काल झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश दिए। वहीं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रभार वाले जिले पन्ना के अजयगढ़ के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नहीं बांटने के मामले में सीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
झाबुआ के पीजी कॉलेज में अतिक्रमण को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद के मामले में झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी के निंदनीय व्यवहार की सीएम ने निंदा की। एसपी द्वारा छात्रों से फोन पर गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का झाबुआ एसपी ने प्रयोग किया है वह क्षमा योग्य नहीं है उन्हें तत्काल झाबुआ से हटाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को मामले में जांच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी का झाबुआ से पीएचक्यू भोपाल तबादला कर दिया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लगाई फटकार
पन्ना के अजय गढ़ गढ़ में 117 स्कूलों और गिन्नोर के एक स्कूल में पिछले 6 महीने से मध्यान भोजन नहीं बाटे जाने की शिकायत पर सीएम शिवराज ने सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पन्ना जिले के अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में सीएस सहित संबंधित विभाग के पीएस भी जुडे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पता किया जाए कि किसके द्वारा लापरवाही बरती गई है और उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।