जानिए आखिर कांग्रेस में ऐसा क्या हो गया कि कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे ने दे दिया इस्तीफा
सागर। मिशन 2023 की तैयारी में जुटी एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अरुणोदय चौबे कमलनाथ के के काफी करीबी माने जाते हैं। वह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टीकमगढ़ के जिला प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस के सदस्य थे। लंबे समय से चौबे के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं अब फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन अरुणोदय चौबे बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।
खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कमलनाथ को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं करीब 30 वर्षों से निरंतर कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहा हूं परंतु हाल ही में खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ जो बर्ताव हुआ उससे बहुत दुख हुआ। इसलिए मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुए बुरे बर्ताव से आहत होकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। ज्ञात हो कि सागर में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में अरुणोदय चौबे ने बीजेपी प्रत्याशी को मात दी थी। हाल ही में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने अरुणोदय चौबे को सौंपी थी।