चीतों के आने से इकोसिस्टम होगा मजबूत स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसरों में होगी वृद्धि
- विलुप्त हो चुके चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे पीएम मोदी
भोपाल। देश के पीएम का जन्मदिन इस वर्ष मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आ रहा है। प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से मध्य प्रदेश में 8 चीते लाए जा रहे हैं। विलुप्त हो चुके चीतों को भारत वापस लाने से खुले जंगल और चारागाह इकोसिस्टम की फिर से बहाली करने में मदद मिलेगी तथा स्थानीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
17 सितंबर को पीएम मोदी सुबह करीब 10:45 बजे कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को रहने के लिए मुक्त करेंगे। उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे वे कराहल, श्योपुर में महिला एसएचजी सदस्यों/सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ एसएचजी सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में हजारों महिला एसएचजी सदस्य शामिल होंगे। पीएम कौशल विकास योजना के तहत पीएम विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए चार कौशल केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। लेंगे।
चीतों के आने से इको सिस्टम होगा मजबूत
जानकारों के अनुसार चीता भारत में खुले जंगल और घास के मैदान के इकोसिस्टम की बहाली में मदद करेंगे। यह कार्यक्रम जैव विविधता के संरक्षण में मदद करेगा और इससे जल सुरक्षा, कार्बन अवशोषण और मिट्टी की नमी संरक्षण जैसी इकोसिस्टम प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे समाज को बड़े पैमाने पर लाभ प्राप्त होगा। पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के सन्दर्भ में पीएम की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस प्रयास से पर्यावरण विकास और पर्यावरण पर्यटन गतिविधियों के जरिये स्थानीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों में वृद्धि होगी।