पशुओं को लंपी वायरस से बचाने सीएम शिवराज का नया प्लान: दूसरे राज्यों से सटे जिले में चलेगा वैक्सीनेशन अभियान
भोपाल। देश भर में तेजी से बढ़ रहे लंपी वायरस स्किन डिसीज के प्रकोप से मध्यप्रदेश में पशुओं को बचाने के लिए शिवराज सरकार ने अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार सुबह सीएम शिवराज ने अपने निवास पर बैठक बुलाकर अधिकारियों से लंपी वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अन्य प्रदेशों की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और वैक्सीनेशन अभियान चलाने की बात कही।
समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसीएस, स्वास्थ विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंपी वायरस को गंभीरता से लें। लंपी वायरस राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस वायरस से पशुओं को बचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन करवाने की बात कही। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एसीएस कंसोटिया ने सीएम को बताया कि प्रदेश में अब तक 38 पशुओं की मौत हुई है और 1 लाख 49 हजार 504 पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं, इस वायरस से 2742 पशु स्वस्थ भी हुए हैं।
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के दिए निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंपी वायरस से बचाव के लिए पशुओं के वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जाए। सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों की सीमा से सटे जिलों में इस वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।