भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गोवा में 8 कांग्रेस विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
गोवा। राहुल गांधी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने आज कांग्रेस को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
गोवा विधानसभा में 40 सीटों पर 11 विधायक कांग्रेस के थे, 20 विधायक बीजेपी के, जबकि बाकी 8 विधायक अन्य दलों के हैं। वहीं अब कांग्रेस के विधायक और पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलियाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमनोकर, एलेक्जियो और रूडाॅल्फ फर्नांडिस ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के बागी विधायकों की संख्या अब मौजूदा कांग्रेस विधायकों से दो तिहाई से अधिक है इसलिए इन पर दल बदल कानून लागू नहीं होने की बात कही जा रही है।
मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा पहुंचकर सौंपी चिट्ठी
यह सभी 8 विधायक बुधवार सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़ेकर को कांग्रेस से अलग होने की चिट्ठी सौंपी। इसके बाद गोवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवडे ने सभी विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।