खंडवा से इंदौर जा रही बस नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत, 30 घायल

भोपाल। खंडवा से इंदौर जा रही बस मंगलवार शाम अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिस समय धन गांव के पास यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का धनवाद और सनावद में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक यात्री बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। बस जैसे ही धनगांव के पास पहुंची तो वह हम आगे चल रहे हो वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में भूतिया नदी के पास अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नदी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बस में सवार लोगों को खिड़की से बाहर निकाला गया और धनवाद, सनावद जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। हादसे में खंडवा के दौडवा हायर सेकेंडरी स्कूल की अतिथि शिक्षक राधा वर्मा और रोशिया गांव निवासी कैलाश के निधन की बात सामने आ रही है।