मुस्लिम युवकों के गरबे में आने पर बोली उषा ठाकुर: पत्नी और बहन के साथ आए, अकेले नहीं
भोपाल। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जो भी अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति गरबे में आना चाहता है वह आए लेकिन अपनी पत्नी, बहन और बेटियों को साथ लेकर आए, अकेले न आए। साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दी कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग गरबे में भक्ति भाव से आए अपने मनोरंजन के लिए नहीं।
मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नवदुर्गा मां शक्ति की आराधना का पर्व है। दूसरे धर्म के जो लोग गरबा में आना चाहते हैं वह आए। उन्हें परिचय पत्र दिखाकर गरबा में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन किसी को पहचान छुपाकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के जो लोग भी मूर्ति पूजन में आना चाहते हैं वह लोग पहले यह देख ले कि उनका धर्म और ग्रंथ उन्हें मूर्ति पूजन की अनुमति देते हैं या नहीं। अगर उनका धर्म अनुमति देता है तो वह अवश्य अपने परिवार के साथ मूर्ति पूजन करने आए।