जानिए सिंधी समाज को लेकर ऐसा क्या गलत कह गए कमलनाथ की भड़क उठे नरोत्तम
भोपाल। सिंधी समाज का वोट बैंक साधने के लिए कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर अब उनकी जगह-जगह आलोचना हो रही है। बीजेपी नेता कमलनाथ से सवाल कर रहे हैं कि उनके 15 महीने के कार्यकाल में कितने सिंधी समाज के लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने कभी भी सिंधी समाज के लोगों को बड़े पद पर नहीं बैठाया।
रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी समाज कल्याण समिति के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ ने बीजेपी पर सिंधी समाज के लोगों का केवल उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिंधी समाज को कुछ नहीं दिया। वहीं अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ तो हर व्यक्ति, समाज के बारे में यही कहेंगे, उनका तो रटा रटाया स्लोगन है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा किसान, नौजवान और समाज के बारे में अगर बात की जाए तो कमलनाथ हमेशा आरोप ही लगाएंगे। मैं जब से गृहमंत्री बना हूं तब से सैकड़ों विस्थापित परिवारों को हमने नागरिकता देने का काम किया लेकिन कांग्रेस ने कभी सिंधी समाज के लोगों को नागरिकता क्यों नहीं दी। उन्होंने सवाल किया क्या कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में एक भी सिंधी भाई को नागरिकता दी है। बीजेपी में सर्वोच्च पदों पर सिंधी समाज के लोग रहे हैं लेकिन क्या कांग्रेस ने कभी सिंधी समाज के लोगों को सम्मान दिया। कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा, यह लोग केवल भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं कांग्रेस सिर्फ टीवी और ट्विटर तक ही सीमित रह गई है।