फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना से राजा भोज एयरपोर्ट में मचा हड़कंप
भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट प्रबंधन को एक फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को हैदराबाद से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली थी। थोड़ी दर बाद यह फ्लाइट भोपाल से आगरा जाने वाली थी।
एयरपोर्ट प्रबंधन और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल कुछ समय पहले ही हैदराबाद से भोपाल आई इंडिगो फ्लाइट से लोगों को बाहर निकाला और तलाशी शुरू कर दी। साथ ही इस फ्लाइट से अब आगे आगरा जाने वाले यात्रियों को वेटिंग एरिया में रोक दिया। बताया जा रहा है कि चैकिंग में किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला है। सुबह 9 बजे मिली बम की सूचना पर आईबी और गांधीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बम रखे होने की सूचना इंडिगो की ही एक महिला कर्मचारी ने कंट्रोल रूम में दी थी। पूरी तरह से जांच के बाद फ्लाइट को करीब 35 मिनट की देरी से आगरा के लिए रवाना किया गया।