बिल पास करने के एवज में लेखा प्रबंधक मांग रही थी 10% कमीशन, लोकायुक्त ने 80 हजार रूपए लेते किया ट्रैप

जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल में मेडिकल इक्विपमेंट और दवा सप्लाई करने वाले सप्लायर से रिश्वत मांगना जिला लेखा प्रबंधक को महंगा पड़ गया। महिला जिला लेखा प्रबंधक काफी समय से बिल पास करने के एवज में सप्लायर पर 10% कमीशन का दबाव बना रही थी। फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने महिला लेखा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक जबलपुर निवासी 57 वर्षीय सुनील कुमार मिश्रा ने कुछ समय पहले जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में मेडिकल इक्विपमेंट्स और दवाइयां सप्लाई की थी। जिसका करीब 13 लाख 24 हजार 243 हजार रुपए का बिल पेंडिंग था। सुनील कई बार विक्टोरिया अस्पताल की लेखा प्रबंधक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रद्धा ताम्रकार से बिल पास कराने के लिए मुलाकात कर चुके थे। श्रद्धा काफी समय से सुनील पर बिल पास करने के एवज में कुल अमाउंट की 10% रकम रिश्वत के रूप में मांग रही थी। रविवार को सुनील ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। मामले की पड़ताल कर मंगलवार दोपहर लोकायुक्त की टीम ने श्रद्धा ताम्रकार को सुनील से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 80 हजार रूपए लेते गिरफ्तार किया है।