आखिर उमरिया कलेक्टर ने ऐसा क्या कर दिया कि भड़क गए सीएम शिवराज
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सीएम शिवराज लगातार एक्टिव मोड में है। शनिवार को उन्होंने उमरिया जिले की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों से राशन वितरण, आयुष्मान भारत योजना, पेयजल योजना, स्मार्ट सिटी, अडाॅप्ट इन आंगनवाड़ी, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रोग्रेश जानी। जल जीवन मिशन, पेयजल की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन न होने और बिजली संबंधी समस्याओं के संतोष पूर्ण निराकरण नहीं होने पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़ी मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर और एसपी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जानकारियां ली। उन्होंने अधिकारियों से जिले में पीएम आवास योजना बनाने का टारगेट पूछा। उमरिया कलेक्टर को पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ती रेत उपलब्ध करवाने के लिए कहा। सीएम ने अधिकारियों कहा कि शिकायत आ रही है कि कुछ लोग पीएम आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं सीईओ, नगर पालिका ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करें।
राशन वितरण व्यवस्था करें दुरुस्त: सीएम
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा राशन आपके ग्राम योजना के तहत राशन वितरण करने के लिए जिले में 5 राशन गाड़ी है। इसके बावजूद अगर गांव में लोगों को राशन नहीं मिल रहा तो इस योजना का मतलब क्या है आप एडवांस में राशन रखें ताकि वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उमरिया जिले के 56% लोगों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बन गए हैं। सीएम ने जल्द सरवर में आ रही समस्या को दूर कर बाकी लोगों के भी कार्ड बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने जिले की जो आंगनवाड़ी अडॉप्ट हो चुकी हैं उनकी भी जानकारी ली।