जानिए आखिर ऐसा क्या हो गया कि शिवराज मामा को दिलवाना पड़ा बच्चों को संकल्प
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में शुक्रवार को सीएम शिवराज ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को देश सेवा और सदैव बहनों-नारियों का सम्मान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अभयप्रशाल में सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के 75 महापुरूषों के जीवन पर केंद्रित पुस्तक “आजादी के मतलवाले” का विमोचन किया। इस दौरान 75 बच्चे महापुरूषों की वेशभूषा में मौजूद रहे। सीएम ने चंद्रशेखर आजाद समेत कई देश भक्तों की जीवन गाथाएं सुनाकर बच्चों में देश भक्ति का भाव जागृत किया।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चैहान समेत इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड समेत बीजेपी के तमाम नेता और नागरिक मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश का इतिहास 5 हजार साल पुराना है, जब पश्चिमी देशों में सभ्यता का सूर्यादय नहीं हुआ था तब हमारे देश में वेदों, ऋचाओं की रचना हो गई थी। हमारा देश पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है। सीएम ने बेटे-बेटियों से कहा कि आइए आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि पिता, गुरू, बेटियों-बहनों का सम्मान करेंगे। साथ ही उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प दिलाया और कहा कि बच्चों आप लोग अपने जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाना क्योंकि एक पेड लाखों लोगों को जीवन देता है।। सब लोग संकल्प लें कि अपने लिए तो मेहनत करेंगे ही लेकिन देश के लिए भी जिएंगे।