पथ विक्रेताओं से बोले मुख्यमंत्री शिवराज: बच्चों को खूब पढ़ाओ, मामा फीस भरवाएगा
- अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा: स्थान चिन्हित करें जहां पर पथ विक्रेता सम्मान के साथ व्यापार कर सकें
भोपाल। शहर में सोमवार को “मुख्यमंत्री की बात पथ विक्रेताओं के साथ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं और उनके बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर की। मुख्यमंत्री ने पथ विक्रेताओं से कहा आज हमने आप लोगों को इसलिए बुलाया है ताकि हम अपने बच्चों की प्रतिभा भी समझें और मैं आपकी कठिनाइयां भी समझ सकूं। उन्होंने पथ विक्रेताओं से कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से करवाने और भरोसा दिलाया की फीस की चिंता ना करें फीस मामा भरवाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब कहीं कोई प्रोजेक्ट आ जाता है तो हाथ ठेला वालों को अपना ठेला हटाना पड़ता है। अब प्रयास किया जाए कि इन लोगों को सम्मान के साथ व्यापार करने के लिए स्थाई स्थान मिले। कलेक्टर और सभी अधिकारी ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां यह पथ विक्रेता इज्जत के साथ अपना काम धंधा कर सके। उन्होंने पथ विक्रेताओं से पूछा कि अगर आपके दिल में कोई बात है जो मुझसे कहना चाहते हो तो कहिए। कुछ पथ विक्रेताओं द्वारा अपने बच्चों की फीस भरने में परेशानी आने की बात कहने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों की फीस भरवाने के आदेश दिए।
अब कठपुतली वाले करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार: शिवराज
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा कठपुतली डांस दिखाने पर मुख्यमंत्री शिवराज इस कदर खुश हुए कि वह खुद को उन कलाकारों के पास जाने से नहीं रोक सके। वह उन कलाकारों से मिलने मंच पर पहुंचे और कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार का काम कठपुतली वालों को भी देंगे। यह लोग जगह-जगह नाच भी नचाएंगे और योजनाओं का प्रचार भी करेंगे। टीवी और अखबार के जो बड़े-बड़े विज्ञापन हैं उनसे ज्यादा असर इन कठपुतली वालों का पड़ेगा, यह लोग चलते-फिरते विज्ञापनकर्ता हैं।