पितांबरा पीठ के दर्शन कर बोले सीएम शिवराज: माई सबका मंगल करें, सब सुखी रहें
दतिया। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ आज एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे। सीएम शिवराज की अगवानी करने के लिए दतिया एयरपोर्ट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री सुरेश राठखेडा समेत भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। सीएम ने मां पीतांबरा माई से प्रार्थना की कि उन्हें इतनी शक्ति दे जिससे कि वह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को जनता और प्रदेश के विकास के लिए पूरा कर सकें।
मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे मन में हमेशा से एक इच्छा थी की जब भी मौका मिलेगा तो मैं विंध्यवासिनी मां के दर्शन करने जरूर जाऊंगा। कुछ समय पहले भी हमने यहां आने का प्लान बनाया था लेकिन बाढ़ की स्थिति के कारण हम राहत एवं बचाव कार्य में लग गए थे। अब जब स्थिति सामान्य हुई है तो हम विंध्यवासिनी मां और पितांबरा माई के दर्शन करने आए हैं। यहां आने से ऊर्जा, सद्बुद्धि और सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। हमने मां से कामना की है कि सबका मंगल हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था और उसी के चलते हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप बनाया।