मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की एमपी की तारीफ, ह्यूमन चेन बनाकर भारत का नक्शा बनाने पर इंदौर को सराहा
दिल्ली। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हुए विभिन्न आयोजनों में से कई अहम कार्यक्रमों की पीएम मोदी ने सराहना की। उन्होंने इंदौर के लोगों द्वारा ह्यूमन चेन बनाकर भारत का नक्शा बनाए जाने की सराहना की। पीएम ने देश के साथ ही विदेशों में भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की सराहना की। उन्होंने बताया कि बोत्सवाना और नामीबिया जैसे देशों में भी कलाकारों ने आजादी के गीत गाए।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मंडला की मोचा ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर के बारे में आप सब को बताना चाहता हूं। यह अमृत सरोवर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के पास बना है और इसने इस इलाके की सुंदरता को और बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्या आपने कभी कल्पना की है कि कुपोषण दूर करने में गीत, संगीत और भजन अहम भूमिका निभा सकते है, दतिया जिले में इसका एक जीवंत उदाहरण देखने को मिला है जिसमें मेरा बच्चा अभियान के तहत भजन कीर्तन करके कुपोषण दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही कुपोषण दूर करने में जुटे गुरु शिक्षकों को भजन कीर्तन कार्यक्रम में बुलाया गया।
8 भारतीयों ने 2 विदेशी पर्वत चोटियों पर फहराया तिरंगा
भारत के 8 पर्वतारोहियों ने आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर यूरोप की दो बड़ी पर्वतचोटियों पर 24 घंटे के अंदर चढ़कर फतह हासिल की और भारत का तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने इस बात की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देशवासियों की यही भावना उन्हें सबसे अलग बनाती है कि वह कहीं भी रहे लेकिन निरंतर देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते हैं। साथ ही नामीबिया में भारत-नामीबिया के संस्कृति-पारस्परिक संबंध पर विशेष स्टैंप भी जारी किया गया है।