प्रतापगढ़ विधायक की बेटी का भोपाल में निधन, विधायक और परिजनों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
- श्वांस नली में भोजन फंसने से निधन की बात आ रही सामने
भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बीजेपी विधायक की बेटी का भोपाल स्थित ससुराल में निधन होने का मामला सामने आया है। विधायक की बेटी भोपाल में अपने सास-ससुर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति के साथ रह रही थी। वह कुछ समय पहले ही मायके से भोपाल लौटी थी। बेटी के निधन की जानकारी मिलते ही भोपाल पहुंचे प्रतापगढ़ विधायक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ विधायक राजेंद्र मौर्य कि 32 वर्षीय बेटी पूनम मौर्य का विवाह वर्ष 2017 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय मौर्य से हुआ था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय खुद का व्यवसाय संचालित करते हैं जबकि उनके पिता महेंद्र कुमार मौर्य बीएसएनएल के रिटायर डीजीएम हैं। पूनम पति और सास-ससुर के साथ अयोध्या नगर स्थित सुरभि हाइट्स कॉलोनी में रह रही थी। शुक्रवार तड़के जब संजय की नींद खुली तो उसने देखा की पत्नी पूनम बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी। वह परिजनों की मदद से पत्नी को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उन्हें वहां से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीदिया में डॉक्टरों ने पूनम को चेक कर मृत घोषित कर दिया।
विधायक राजेंद्र मौर्य ने पुलिस को दी बेटी के निधन की सूचना
बेटी के निधन की सूचना मिलते ही विधायक राजेंद्र मौर्य परिवार सहित भोपाल पहुंच गए। यहां उन्हें पता चला कि अब तक बेटी के निधन की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। विधायक और परिचितों ने तत्काल घटना की सूचना अयोध्या थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराया और वीडियोग्राफी भी करवाई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पूनम को खर्राटे लेने की आदत थी। पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि श्वास नली में भोजन फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।