गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस की गुलामी से आजादी पा ली: वीडी शर्मा
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने और सोनिया गांधी को लेटर लिखने के बाद से कांग्रेस सभी दलों के निशाने पर आ गई है। सत्ताधारी दल समेत अन्य दलों के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और अपनों को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, जिस कारण अब कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस को छोड़ कर भाग रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस के जिस प्रकार के हालात हैं वह सबके सामने हैं। कांग्रेस देश के अंदर अपना अस्तित्व खो रही है, कांग्रेस की लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और देश के अंदर फूट डालकर राज करने की बात कही। गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता ने आज कांग्रेस की गुलामी से मुक्ति पाई है। वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के तेजी से आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश सबका साथ और सबके विकास से चलेगा, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से नहीं। गुलाम नबी आजाद हो या कांग्रेस के अन्य कार्यकर्त्ता हों वह सभी अब कांग्रेस से विमुक्त होने का काम कर रहे हैं।