मंत्रालय में सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों से बोले: युद्ध स्तर पर जुटकर फसलों और मवेशियों के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें

- सीएम आज भिंड, मुरैना, चंबल और विदिशा का हवाई सर्वे करेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के कारण कई जिलों में बने बाढ़ के हालात से लोगों को उबारने के लिए सीएम शिवराज युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। सीएम शिवराज ने कल लोगों को हेलिकॉप्टर और नाव की मदद से बाहर निकाला और आज उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से फसलों और मवेशियों के नुकसान का आंकलन कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करें। बुधवार दोपहर सीएम शिवराज भिंड, मुरैना, चंबल समेत एक बार फिर विदिशा के कुरवाई का हवाई सर्वे करेंगे।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सीएस, एसीएस और डीजीपी समेत तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में बीमारी ना फैले इसके लिए दवा का छिड़कव और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करें। मेडिकल टीम गठित कर गांव-गांव और शहर में पहुंचकर आवश्यक दवाएं बांटने के लिए भी सभी विभाग जुटे। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। अनेक स्थानों पर सड़क, पुल पुलिया टूटे, बह गए हैं उनको भी ठीक करने के सीएम ने निर्देश दिए।
बाढ़ के हालातों पर सीएम शिवराज की पीएम मोदी से हुई चर्चा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि से बने हालातों पर आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की। सीएम ने अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की पीएम को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों के बारे में बताया, रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की जानकारी दी । सीएम ने आर्मी, एनडीआरएफ की टीम तुरंत मदद पहुंचाने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया । साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर ,भोपाल सहित अन्य स्थानों की जानकारी दी।