बाढ़ में फंसे लोगों के लिए संकटमोचक बने सीएम शिवराज, बोट और सेना के हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

- 2 दिन में 2446 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 4200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
भोपाल। पिछले 2 दिनों से मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। चारों तरफ से कई गांव पानी से घिरे होने की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज ने सोमवार देर रात वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से सभी जिलों के कलेक्टर और आईजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। वहीं मंगलवार सुबह सीएम शिवराज ने हवाई सर्वे कर स्थिति देखी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परसों से ही भीषण बारिश हुई है। मैंने अपने जीवन में भोपाल और आसपास के इलाकों में बेतवा, नर्मदा बेसिन में ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी। भयानक बारिश के कारण नदियां उफन गई, बांध के गेट भी खोलना पड़े। इतनी भयानक बाढ़ की स्थिति बन गई। आज विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, सागर का छोटा हिस्सा जो बेतवा के किनारे आता है उसका दौरा किया। कई गांव पानी में डूबे हैं लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हम लोगों की जिंदगी बचाने में सफल रहे।

2 दिन में 2446 लोगों को किया गया रेस्क्यू
मंगलवार दोपहर गंजबासौदा में सीएम शिवराज बोट से पहुंचे और ग्रामीणों का रेस्क्यू किया। लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाढ़ से बाहर निकालने के लिए सीएम शिवराज के निर्देश पर सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई। अभी दो दिनों में करीब 2446 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, वहीं 4200 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अभी कुरवाई में भयानक स्थिति है, कुरवाई और आस-पास के गांव में पानी बढ़ रहा है। सीएम शिवराज वहां लगातार नजर रखे हुए हैं। पानी उतरते ही क्षति का आंकलन कर नुकसान की भी भरपाई की जाएगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन टीम का मनोबल बढ़ाने सीएम खुद उतरे मैदान में
सीएम शिवराज ने बताया कि मैं खुद भी बोट से लोगो को निकालने गया ताकि लोगो के मन में विश्वास पैदा हो सके कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम पूरी ताकत से काम कर रही है। अभी तत्काल भारी बारिश की संभावना नहीं लेकिन एक कम दबाव का क्षेत्र और बन रहा है, हम सतर्क है पूरी तरह से लोगों की जिंदगी बचाना, उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखना हमारी प्राथमिकता हैं। बाढ से हुए नुकसान के कारण जो जनता को दिक्कतें पैदा हुई हैं उन दिक्कतों को दूर करने पर मैं अपना ध्यान लगाऊंगा, पूरी टीम जुटेगी।