कॉलेज जा रही छात्राओं के आटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 छात्राओं समेत चालक की मौत, 7 लोग घायल
इंदौर। बुरहानपुर के निकट इंदौर इच्छापुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही छात्राओं के ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में दो छात्राओं समेत ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि 7 छात्राएं घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं बुरहानपुर के पूर्व सांसद के विवेकानंद कॉलेज में पढ़ती थी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक बुरहानपुर के भंबाडा निवासी पूजा और विद्या बीजेपी के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के विवेकानंद कॉलेज की छात्रा थी। मंगलवार सुबह करीब साढे 9 बजे वह अपनी 7 सहेलियों के साथ ऑटो से कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह शाहपुर के निकट इंदौर इच्छापुर हाईवे पर पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार आईसर ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में पूजा, विद्या और ऑटो चालक दिनेश महाजन की मौत हो गई, वहीं बाकी छात्राएं घायल हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाले ट्रक में करीब 12 मजदूर सवार थे जिन्हें केले की कटिंग के लिए ले जाया जा रहा था। एक्सीडेंट की सूचना मिलते हैं पुलिस और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक जप्त कर घायल छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक्सीडेंट पर सीएम शिवराज ने जताया दुख
बुरहानपुर एक्सीडेंट पर सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दे। एक्सीडेंट में हताहत हुए लोग और मृतकों के परिजन खुद को अकेला ना समझें हम सब उनके साथ हैं। मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था शिवराज सरकार करवाएगी।