केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम कैंसिल, अब वर्चुअली शुभारंभ करेंगे
- छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा भी हुआ रद्द
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के दौरान होने वाले पांच कार्यक्रमों में से नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शुभारंभ के लिए बरखेड़ा बोंदर जाने का कार्यक्रम भारी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। वहीं मिंटो हॉल में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्चुअल के बजाय वर्चुअली जुड़े।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह होटल ताज से कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, (मिंटो हॉल) पहुंच गए हैं। भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ और यूपी के सीएम के दौरे रद्द हो गए हैं। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद है, वहीं भूपेश बघेल और योगी आदित्यनाथ वर्चुअली शामिल हुए। इस बैठक में किसान कल्याण नक्सलवाद महिलाओं पर हो रहे अपराध और अनाज वितरण पर विचार विमर्श हो रहा है। वहीं अब अमित शाह रविंद्र भवन से नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।