एमपी के आदिवासी अंचल के बच्चों को शिवराज सरकार निःशुल्क दिलाएगी कार्टून फिल्म मैकिंग की ट्रैनिंग
- मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहाः प्रतिभावान बच्चों को मंच उपलब्ध कराएगी सरकार
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब आदिवासी अंचल के बच्चों को कार्टून फिल्म मैकिंग की ट्रैनिंग दिलाएगी। प्रदेश में लगातार फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते रूख के चलते अब सरकार लोकल फिल्म्स के प्रमोशन के लिए नीति बनाएगी। इसी क्रम में भोपाल में नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि देश और प्रदेश की प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने के लिए 22 से 26 अगस्त तक भोपाल में नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब 71 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग चार कैटेगरी में करीब 25 पुरूस्कार दिए जाएंगे। 22 अगस्त को कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान भवन में होगा और 23 से 26 अगस्त तक इन फिल्मों को रविन्द्र भवन में प्रर्दशित किया जाएगा।