2 दिन भोपाल में रहेंगे अमित शाह, भूपेश बघेल, योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी भी आएंगे भोपाल
– भोपाल में 4 बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौर पर भोपाल आ रहे हैं। अमित शाह के आगमन को लेकर राजधानी में तैयारियां तेज हो गई हैं। जगह-जगह सफाई और पुताई का काम तेज हो गया हैं। वहीं अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भोपाल और आसपास के जिलों से जिला पुलिस बल, एसएएफ और पीएचक्यू के बल की डयूटी अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने तय शेडयूल के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। उनकी अगवानी के लिए सीएम शिवराज सिंह चैहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई दिग्गज नेता स्टेट हैंगर जाएंगे। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह कुशाभाऊ ठाकुर हाल (मिंटो हाॅल) में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रविवार शाम भोपाल आ रहे हैं। इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के बाद अमित शाह फारेंसिक साइंस यूनिर्वसिटी का उद्घाटन करेंगे। उनके आने जाने के लिए राजधानी में चार हेलीपेड बनाए गए हैं। वह रविंद्र भवन में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वह कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। साथ ही वह भौरी स्थित पुलिस अकादमी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।