कारम डैम आपदा प्रबंधन में बेहतर काम करने वाले पोकलेन ऑपरेटर्स, हेल्पर और सुपरवाइजर का हुआ सम्मान, सीएम बोले: इनकी मदद से बहुत बड़ी आपदा को टालने में हम सफल हुए
भोपाल। धार के धरमपुरी स्थित कारम डैम से पानी रिसने के मामले में बेहतर प्रबंधन करने वाले पोकलेन मशीन ऑपरेटर्स, ड्राइवर्स और सुपरवाइजर समेत 21 लोगों को आज सीएम शिवराज ने सम्मानित किया। सीएम ने इन लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर बाईपास चैनल बनाने और डैम को काटने में जी, जान से जुटने पर बधाई दी। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी कर्मचारियों को 2-2 लाख रुपए की सम्मान निधि दी गई।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूं। आपदा प्रबंधन का इतना उत्तम उदाहरण हिंदुस्तान क्या दुनिया में भी बहुत कम देखने को मिला होगा। कारम डैम से पानी रिसने का संकट एक ऐसा संकट था जिसने मुझे भी 3 दिन और 3 रात सोने नहीं दिया। एक ही चिंता, जुनून, जज्बा था कि हमारे भाई-बहन, बेटा-बेटी सब सुरक्षित रहें। केवल इंसान ही सुरक्षित ना रहे बल्कि मूक प्राणी जो बोल नहीं सकते, कोई गाय, भैंस, बैल बंधा रह गया हो, बकरा-बकरी रह गया हो वह भी सुरक्षित रहें। आज ह्रदय में संतोष है की जनता भी सुरक्षित रही और पशु-पक्षी भी सुरक्षित रहे, बाकी थोड़ा बहुत फसलों का नुकसान हुआ है लेकिन काहे की चिंता, मामा तो है कर देगा भरपाई इसमें क्या दिक्कत है।
जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी: सीएम
सीएम शिवराज ने बताया कि कारम डैम से पानी रिसने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित है। जांच में जो तथ्य निकलेंगे उसके आधार पर जहां कार्रवाई की जरूरत होगी वहां कार्रवाई भी करेंगे सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भोपाल में पोकलेन मशीन ऑपरेटर्स, सुपरवाइजर और चालकों के सम्मान कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।