धार पहुंचकर कमलनाथ ने ग्रामीणों का जाना हाल-चाल, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
भोपाल। धार के धरमपुरी स्थित कारम डैम मामले में अब कमलनाथ भी मैदान में उतर आए हैं। कमलनाथ ने आज हवाई सर्वे कर कारम डैम की स्थिति देखी और आसपास के ग्रामीणों का हालचाल जाना। डैम निर्माण में हुई लापरवाही की जांच के लिए शिवराज सरकार पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुकी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ आज पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो के साथ धार पहुंचे और कारम डैम के आसपास के गांवों के विस्थापित लोगों से मुलाकात की। दूधी गांव में उन्होंने ग्रामीणों से प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जाना। वहीं कमलनाथ ने ग्रामीणों को अपनी तरफ से भी मदद उपलब्ध करवाने की बात कही। हालांकि कमलनाथ द्वारा आज ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की त्वरित सहायता नहीं उपलब्ध करवाई गई। जबकि पूर्व में ही कांग्रेस द्वारा कारम डैम से पानी रिसने के मामले में जांच कमेटी गठित की जा चुकी है।