कारम डैम से पानी का बहाव हुआ तेज, सीएम की अपील: कोई ग्रामीण गांव में न जाए, परीक्षा की घड़ी में सभी सहयोगी की भूमिका में आए

भोपाल। धार के धरमपुरी स्थित कारम डैम से पानी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दोपहर बाद डैम में मिट्टी का कटाव होने से पानी का बहाव तेज हो गया है। सीएम शिवराज ने खरगोन के 12 और धार के 6 गांव में लोगों से ना जाने की अपील की है। वह मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएस, एसीएस, इरीगेशन डिपार्टमेंट की पूरी टीम के साथ कारम डैम के हालात पर नजर बनाए है। सीएम शिवराज ने बताया कि डैम से पानी निकालने के लिए जो बायपास चैनल हमने बनाया, उसमें पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है, गति लगातार बढ़ती जा रही है, आने वाले समय में पानी निकलने की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ेगी। इसलिए धार और खरगोन जिलों के प्रभावित गांवों के सभी लोगों से सीएम ने आग्रह किया कि अभी गांव में कोई न जाए। सभी अपने आप को सुरक्षित रखें, इस समय गांव में जाना खतरे से खाली नहीं है।

हमारे लिए जनता और पशु दोनों कीमती हैं: सीएम

सीएम शिवराज ने बताया कि हमारी कोशिश है कि इंसान भी सुरक्षित रहें और पशु भी सुरक्षित रहें। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के सदस्य, विधायकगण और दोनों सांसदों से अपील करता हूं कि इस समय आप सब सहयोग करें। ये हमारी परीक्षा की घड़ी है और इसलिए आप सब गांव के लोगों की सुरक्षा का भार संभालें, प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करें और आप भी सहयोगी की भूमिका में आए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us