कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर युवक ने डिलीवरी बॉय को थमाई नकली नोटों की गड्डी, फुटेज के आधार पर हुआ गिरफ्तार
भोपाल। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर गलत एड्रेस और नाम बता कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मोबाइल की डिलीवरी लेते समय डिलीवरी बॉय को नकली नोटों की गड्डी थमाई और मौके से भाग निकला था। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उससे मोबाइल बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक विकास कोरी फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। कुछ दिन पहले जोरेन नामक युवक ने सुभाष नगर पंजाबी बाग के एड्रेस पर ऑनलाइन एक मोबाइल बुक किया था। कंपनी के एप पर बताए गए मोबाइल नंबर पर डिलीवरी बॉय विकास ने शनिवार को संपर्क किया तो पार्टी ने अपना नाम जोरेन की जगह दाजिर बताया तथा बेदांता अस्पताल के पास मोबाइल की डिलेवरी देने को कहा। थोड़ी देर बाद वह अशोक विहार में डिलीवरी देने को कहने लगा। वह व्यक्ति सिल्वर कलर के स्कूटर पर आया और अपने पार्सल के संबंध में पूछा और पार्सल खोलकर मोबाइल अपने पास रख लिया।
नकली नोटों की गड्डी थमा कर कहा गिन लेना पूरे नोट हैं
डिलीवरी बॉय द्वारा पेमेंट मांगने पर युवक ने एक नोटो की गड्डी निकालकर दी और कहा कि गिन लेना पूरे पच्चीस हजार अट्ठाइस रूपए हैं। डिलीवरी ब्वॉय नोटों की गड्डी चेक कर ही रहा था कि युवक वहां से चला गया। गड्डी खोलने पर ऊपर एक 500 का असली नोट था ,तथा अंदर पूरे 500 के नकली नोट भरे थे। इसी तरह की वारदात पूर्व में भी फ्लिप कार्ड कंपनी के डिलेवरी ब्वाय विशाल श्रीवास के साथ हो चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर आरोपी जोरेन उर्फ दाजिर उर्फ दानिश खान पिता शेख राजा खान निवासी अफकार कालोनी ऐशबाग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पूर्व में भी हुई धोखाधड़ी के मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।