फॉर्च्यूनर कार में अवैध हथियार लेकर घूम रहा निगरानीशुदा बदमाश पकडाया, पुलिस से बोला आत्मरक्षा के लिए रखा था हथियार
भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने लोगों को डराने के लिए अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश लोगों को धौंस दिखाने और खुद को अमीर बताने के लिए फॉर्च्यूनर कार में अवैध पिस्टल लिए घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी से हथियार रखने का कारण पूछा तो वह कहने लगा कि आत्मरक्षा के लिए हथियार रखा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैम्पियन स्कूल तिराहा पर एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर में सवार युवक कुछ लोगों को पिस्टल दिखाकर डरा रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मनीषा मार्केट की ओर से आ रही फार्च्युनर कार क्रंमांक एमपी 04 सीपी 2743 को रोककर कार चला रहे युवक की तलाशी ली। पुलिस को युवक के पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी की पहचान कोलार निवासी दुर्गेश यादव उर्फ जीतू के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि उसका कुछ लोगो से विवाद है जिस कारण वह अवैध रूप से पिस्टल रखे हुए था। आरोपी के खिलाफ कोलार थाने में हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, बलवा, मारपीट सहित लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी घरेलू गैस की सप्लाई का कार्य करता है और कक्षा 8वीं तक पढ़ा है।