मंत्री तुलसी सिलावट ने कारम डैम से वीडियो जारी कर बताया: तेजी से चल रहा पैरलल चैनल बनाने का काम, स्थिति नियंत्रण में है
धार। धरमपुरी स्थित करमा डैम से पानी के रिसाव के मामले में पूरा प्रशासनिक अमला लगातार युद्ध स्तर पर पैरलल चैनल बनाने में जुटा हुआ है। मंत्री तुलसी सिलावट ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि काम कठिन जरूर है लेकिन चैनल बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि जैसे ही सीएम शिवराज को डैम से पानी के रिसाव की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सभी अधिकारियों और मुझे मौके पर भेजा। मैं पिछले 24 घंटे से मौके पर मौजूद हूं, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमारी कोशिश है कि पैरलल चैनल बनाकर पानी का निकास करें। अभी निर्माणाधीन डैम में 15 ईएमसी पानी है, उसको रीलीज करने के लिए चैनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है अभी राइट साइड की चैनल बन गई है, जल्द ही लेफ्ट साइड की चैनल भी बना ली जाएगाी। अभी 5 मशीनों की मदद से चैनल निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम शिवराज लगातार नजर बनाए हुए हैं, वह पल-पल के कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।। 18 गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।