बिजली कंपनी का अधिकारी बन सायबर फ्राड ने की 13 लाख की धोखाधडी, बैंक ने 10 लाख का ट्रांजेक्शन किया होल्ड
भोपाल। बिजली का बिल जमा न होने और एक घंटे के अंदर कनेक्शन काटने की धमकी देकर एक सायबर फ्राड ने वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से लाखों रूपए की ठगी कर दी। आरोपी ने एक एप इंस्टाल करवाने के बाद आए पिन को हासिल कर वारदात को अंजाम दिया। बैंक की तत्परता के चलते फरियादी के 10 लाख रूपए बच गए लेकिन 3 लाख रूपए आरोपी ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। शनिवार को पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक केशव सिंह देवस्थली कॉलोनी बावडियाकलां में रहते हैं। 30 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और सामने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताते हुए उनसे बिल जमा न होने पर एक घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन काट देने की धमकी दी। केशव ने फोन करने वाले व्यक्ति को बताया कि वह पूर्व में ही पूरा बिल जमा कर चुके हैं। अगले दिन उन्हें दोबारा दूसरे नंबर से कॉल आया और सामने वाले ने उन्हें खुद को बिजली कंपनी का उच्च अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है तत्काल एक एप डाउनलोड कर उसका पिन और एक रूपए खाते में ट्रांसफर कर अपना बिजली बिल वैरिफाई करवा लीजिए। केशव युवक के झंासे में आ गए और उन्होंने पिन बता दिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर कई बार में करीब 13 लाख रूपए अकाउंट से निकाले जाने का मैसेज आए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दी। करीब 10 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन होल्ड करवा दिया गया जबकि 3 लाख रूपए आरोपी ने दूसरे अकाउंट में ट्रासफर कर लिए।