धार में डैम से पानी के रिसाव, सीपेज मामले में एक्टिव मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों से ले रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल का अपडेट
भोपाल। धार के धरमपुरी ब्लॉक में कारम नदी बांध परियोजना से बन रहे बांध से सीपेज और पानी के रिसाव मामले में शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। 303.44 करोड़ की लागत से बन रहे डैम का अब तक 70% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धार जिले के गांव और 6 गांव खरगोन जिले के हमने खाली कराए हैं। ग्रामीणों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। हम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। विशेषज्ञों से सलाह, मशवरा कर रहे हैं। जनता के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम जो उचित और बेहतर फैसला है वह लेंगे। हम स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
पीएम मोदी से भी स्थिति पर हुई है चर्चा: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने बताया कि डैम से सीपेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है उस पर कल से ही मैं नजर रखे हुआ हूं। मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यवर्धन दत्तीगांव कल से ही मौके पर मौजूद है। इंजीनियर, विशेषज्ञों की टीम कमिश्नर, कलेक्टर, प्रशासनिक सारे अधिकारी डैम स्थल पर और प्रभावित होने वाले क्षेत्र में कल से ही उपस्थित हैं। पीएम मोदी से भी इस स्थिति के बारे में पूरी चर्चा हुई है। रुड़की के विशेषज्ञ डॉक्टर एनके गोयल से हम लगातार संपर्क में हैं। वह हमें गाइड कर रहे हैं, बांध सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञ उनसे भी हम लगातार संपर्क में है। उनका भी मार्गदर्शन में प्राप्त हो रहा है।