नरोत्तम मिश्रा की आमिर खान और बॉलीवुड इंडस्ट्री को नसीहत: किसी धर्म विशेष को टारगेट कर ऐसा फिल्मांकन क्यों करते हो कि बाद में माफी मांगना पड़े
भोपाल। फिल्म काली के पोस्टर रिलीज को लेकर फिल्म निर्माता के विरोध का मामला अभी शांत ही हुआ था कि एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का विरोध शुरु हो गया है। अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जनता और बीजेपी नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमिर खान सहित कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता, निर्देशक किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है। उन्हें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में नहीं आए। आज आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है, इस फिल्म की शूटिंग तुर्की में हुई है। हाल ही में तुर्की की राष्ट्रपति ने आमिर खान से मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसके बाद से देश भर में आमिर खान का विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे लोगों का तर्क है कि तुर्की के राष्ट्रपति भारत विरोधी हैं। वहीं लोग आमिर खान के उस बयान से भी नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में रहने में डर लगता है।