सीएम पद की शपथ लेते ही बोले नीतीश कुमार: 2024 के चुनाव के लिए एकजुट रहे विपक्ष

पटना। नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं नीतीश कुमार ने 2024 के लिए विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की।
सीएम पद की शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने नाम लिए बिना बीजेपी पर तंज कसा। नीतीश ने कहा हम रहे ना रहे लेकिन वे 2024 में नहीं रहेंगे, उन्होंने कहा 2014 में जो जीते थे अब क्या वह 2024 में भी जीत पाएंगे। वहीं बिहार में हुए पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही फ्लोर टेस्ट के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा। आरजेडी के 16, जेडीयू के 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकते हैं।