“आजादी सेटेलाइट” की प्रोग्रामिंग में मदद करने वाली छात्राओं से बोले सीएम शिवराजः बेटियों ने साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्री हरि कोटा से लॉन्च की गई सेटेलाइट “आजादी” की प्रोग्रामिंग में मदद करने वाली भोपाल की छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। इन छात्राओं ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेटेलाइट की प्रोग्रामिंग में अपना योगदान दिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आजादी के 75वे वर्ष में 750 बेटियों का इसमें योगदान रहा है। जिनमें 15 बेटियां भोपाल की हैं जो मेरे साथ आज पौधारोपण कर रही हैं। इन्होंने सैटेलाइट के इंस्टूमेंट की प्रोग्रामिंग की है। यह सभी भोपाल की बेटियां महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में पढ़ती हैं। साधारण, मध्यमवर्गीय परिवारों से आती हैं, सचमुच में इन्होंने कमाल कर दिया। भारत की 750 बेटियों ने यह बता दिया है कोशिश करो तो सब संभव है,असंभव कुछ नहीं है।
हर क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाएंगी बेटियां: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने बेटियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सेटेलाइट की लॉन्चिंग में काफी हद तक सफलता मिली, कोई कसर रह गई है तो, अगली बार पूरी करेंगे। बेटियों में विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मैथ्स के प्रति रुचि बढ़े और उसमें वे प्रवीणता भी हासिल करें, इसके लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण था। मैं इनके शिक्षक, गुरु जितेंद्र जी को भी बधाई देता हूं। सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी और अपने देश को आगे बढ़ाएंगी।