किशन सूर्यवंशी बने भोपाल नगर निगम अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी
भोपाल। बीजेपी द्वारा भोपाल नगर निगम में आपनी महापौर और भारी संख्या में पार्षद बनने के बाद अब नगर निगम अध्यक्ष बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। इस पद के लिए बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के नामों की चर्चा चल रही थी हालांकि अंततः किशन सूर्यवंशी के नाम पर सहमती बनी है।
वार्ड-28 से बीजेपी के नवनिर्वाचित पार्षद किशन सूर्यवंशी बीजेपी में कई पदों पर रहे चुके हैं। वर्तमान में किशन सूर्यवंशी पार्षद पद के साथ ही बीजेपी जिला महामंत्री का पद संभाल रहे हैं। भोपाल में 85 वार्डों में से 58 वार्डों में बीजेपी के पार्षद हैं। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष पद के लिए शुरूआत से ही बीजेपी के वरिष्ठ पार्षद सुरेंद्र वाडिका, रविंद्र यति का नाम भी चर्चा में था। हालांकि काफी रायशुमरी के बाद बीजेपी में किशन सूर्यवंशी को भोपाल नगर निगम अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाने पर सहमती बनी है। इंदौर नगर निगम अध्यक्ष के लिए बीजेपी की ओर से मुन्नालाल यादव को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। भोपाल में दोपहर करीब 3 बजे कलेक्टर की मौजूदगी में नगर निगम अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए औपचारिकता पूरी की जाएगी।