भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, शिवराज बोले: सब मिलकर भोपाल की बेहतरी के लिए काम करेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में आज भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं आप सब के साथ यह संकल्प लेता हूं कि मैं और बीजेपी नेतृत्व भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भोपाल के विकास में राज्य शासन की तरफ से कोई दिक्कत और परेशानी मैं नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
महापौर और पार्षदों को सीएम ने दिलाया वचन
सीएम शिवराज ने महापौर मालती राय और पार्षदों से कहा कि एक वचन आपको लेना है कि धरती पर काम ढंग से हो और सब लोग मिलकर जनता की बेहतर सेवा करें। केंद्र सरकार की 150 और मध्य प्रदेश सरकार की 150 योजनाएं हितग्राही मूलक हैं। अब यह मेरा अकेले का जिम्मा नहीं की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करू, ये जिम्मा पार्षदों का भी है कि उनके वार्ड में जो पात्र हितग्राही है उनको लाभ दिलाने में वह कोई कसर ना छोड़ें।