भोपाल से मोबाइल चोरी कर पश्चिम बंगाल में बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 41 मोबाइल बरामद
भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने राजधानी से मोबाइल चोरी कर पश्चिम बंगाल में बेचने वाले एक गिरोह के दो चोर और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीड-भाड वाले इलाकों से मोबाइल चोरी कर पुलिस से बचने के लिए बंगाल में बेचते थे। वहीं आरोपियों ने कुछ मोबाइल विदिशा जिले में भी बेचना बताया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 लाख रूपए कीमती 41 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह कजलीखेडा इलाके में वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक में सवार तीन लोगों को रोका गया। तीनों युवक मौके पर बाइक छोडकर पैदल ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवकों को पकडा और उनके बैग की तलाशी ली। पुलिस को उनके बैग से 12 महंगे मोबाइल मिले। पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त मोबाइल चोरी के होना बताया। आरोपियों की पहचान निशातपुरा निवासी अरविंद पवार, गांधी नगर निवासी छोटू उर्फ रंगबहादूर और पश्चिम बंगाल निवासी कलीम शेख के रूप में हुई।
पुलिस से बचने इटारसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होने का प्लान था
आरोपी अरविंद पवार और छोटू भीड-भाड वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करते थे। वहीं उनके द्वारा चोरी किए गए मोबाइलों को कलीम पश्चिम बंगाल में बेचता था। कुछ दिन पहले ही कलीम चोरी के मोबाइल की डिलीवरी लेने भोपाल आया था। आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कलीम को पश्चिम बंगाल वापस जाने के लिए इटारसी से ट्रेन में बैठाने जा रहे थे।