एमपीआईडीसी की महिला अधिकारी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
- कुछ समय पहले ही इंदौर से उसका भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया था
भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक रहवासी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर एक महिला अधिकारी ने सुसाइड कर लिया। उसने जिस समय बालकनी से कूदकर सुसाइड किया उस समय उसकी मां भी फ्लैट पर मौजूद थी। महिला अधिकारी को किसी बड़े अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने की बात सामने आ रही है इसी के चलते पुलिस ने सुसाइड का मामला करीब 24 घंटे तक दबाए रखा था।
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय रानी शर्मा मूलतः ग्वालियर की रहने वाली थी। वह वल्लभ भवन स्थित एमपीआईडीसी कार्यालय में मैनेजर के पद पर पदस्थ थी। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में 3 सरकारी नौकरियां छोड़ चुकी थी। वह दाना-पानी रोड स्थित प्रधान अर्बन लाइफ अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल स्थित फ्लैट में सहेली श्रेया ठाकुर के साथ रह रही थी। करीब 15 दिन से रानी की मां ग्वालियर से बेटी के पास भोपाल आई हुई थी। सोमवार तड़के करीब 5 बजे रानी सो कर उठी और बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। मां उसे बचाने के लिए दौड़ी और हाथ आगे बढाया लेकिन तब तक वह नीचे गिर चुकी थी। वह पड़ोसियों की मदद से बेटी को अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंची यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआई पिता के भोपाल आने पर हुआ पीएम
रानी के पिता वेदराम शर्मा ग्वालियर पुलिस में एसआई है। बेटी के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही वह तत्काल ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को पिता की मौजूदगी में पुलिस ने पीएम करवा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बेटी पर काम का अधिक प्रेशर और अधिकारियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया है।