मंत्री विश्वास सारंग का आरोप: कांग्रेस ने गौ-संवर्धन, संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया
- छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस नेता अपनी सरकार बनने पर गोमूत्र की खरीदी शुरू करने वादा कर रहे हैं
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अभी से घोषणाएं शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा अपनी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में गोमूत्र की खरीदी शुरू करने की बात कहने पर बीजेपी के नेता जमकर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ जुबानी जमा खर्च करती है धरातल पर उसका कोई काम नहीं दिखता।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने क्या किया। कांग्रेस ने गौशाला खोलने की सिर्फ घोषणा की थी धरातल पर कोई काम नहीं दिखा। गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए बीजेपी सरकार ने काम किया है। मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि गौशाला खोलना तो दूर कांग्रेस ठीक से उसकी रिपोर्ट तक नहीं बनवा सकी। 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया, अब इस पर टिप्पणी करके भी अपना समय बर्बाद करना है।