जनता में सुरक्षा और अपराधियों में भय का माहौल बनाने सड़कों पर निकले डीजीपी और पुलिसकर्मी
- डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भोपाल के 6 थानों का किया निरीक्षण
भोपाल। राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में शनिवार को पुलिस के आला अधिकारी-कर्मचारी पैदल सडकों पर निकले। इससे पहले डीजीपी सुधीर सक्सेना ने आईजी-डीआईजी कान्फ्रेंस मे कहा कि क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी ही आमजन में सुरक्षा व अपराधियों में खौफ का माहौल निर्मित करती है।
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने एडिशनल कमिश्नर सचिन अतुलकर और सभी जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी व अन्य स्टॉफ के साथ भोपाल की सड़कों पर पैदल मार्च किया। शाम 6 बजे थाना कोतवाली से शुरू हुआ पैदल मार्च थाना शाहजहानाबाद तक चला। डेढ़ घंटे में करीब 9 किलोमीटर पैदल मार्च कर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और लोगों की समस्याएं जानी गई। साथ ही जबलपुर, विदिशा, सीहोर समेत पूरे प्रदेश में पैदल मार्च निकाला गया।
जनता और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने निकले सडकों पर
पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों और जनता का मनोबल बढ़ाना था। 12 नंबर इलाके में बच्चो ने भी पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से शराब छोडने, नशा छोडने की अपील की।
6 थानों का किया निरीक्षण
पैदल मार्च के दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने थाना कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, गौतम नगर, टीला जमालपुरा और शाहजहानाबाद थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मूलभूत सुविधा व समस्याओं से अवगत हुए।