नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ में निर्विरोध जीती बीजेपी, मुरैना में 23 वर्ष आरती गुर्जर बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

- शिवपुरी,ग्वालियर में भी बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ में बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर क्षेत्र के जिला पंचायत अध्यक्षों के निर्विरोध चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बधाई दी है।
मुरैना जिला पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी ने एमपी एग्रो के चेयरमैन एंदल सिंह कंसाना और भरत सिंह कुशवाहा को सौंपी थी। साथ ही शिवपुरी क्षेत्र के प्रभारी पर्यवेक्षक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत को भी बीजेपी उम्मीदवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी। मुरैना जिला पंचायत में बीजेपी से उम्मीदवार 23 वर्षीय बीकॉम पास आरती गुर्जर, शिवपुरी जिला पंचायत में नेहा यादव, ग्वालियर में कुंवर सिंह जाटव निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं श्योपुर जिला पंचायत में बीजेपी की गुड्डी बाई आदिवासी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं।
