पार्थ चटर्जी के 15 ठिकानों की ईडी ने बनाई लिस्ट, जल्द मारेगी छापा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। शिक्षक भर्ती घोटाले में चारों तरफ से घिरे पार्थ चटर्जी के 15 ठिकानों की ईडी ने सूची बनाई है, ईडी जल्द ही उन ठिकानों पर छापा मारेगी। ईडी को खबर मिली है कि पार्थ चटर्जी ने कई जगह रियल एस्टेट कारोबार में काला धन लगा रखा था।
शुक्रवार को एक बार फिर ईडी ने कोलकाता स्थित ईएसआईसी अस्पताल में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी का रूटीन मेडीकल चेकअप करवाया। पार्थ चटर्जी अपने बचाव में हर बार यही कह रहे हैं कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, जबकि ईडी को मिले सारे सबूत उनके खिलाफ हैं। गुरुवार शाम पुलिस ने पार्थ चटर्जी के चिनार पार्क और नयाबाद स्थित फ्लैट पर दबिश दी और मौके से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि शिक्षक भर्ती घोटाले से मिली रकम को पार्थ चटर्जी ने रियल एस्टेट कारोबार में लगाया था। अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक ईडी 50 करोड रुपए कैश और गोल्ड बरामद कर चुकी है, वहीं गुरुवार को ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया।