चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: अब 17 साल की उम्र में वोटर आईडी बनवा सकेंगे युवा

दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब 17 साल की उम्र होते ही युवा वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही अब नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए साल में तीन बार जनता अप्लाई कर सकेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के नेतृत्व में आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को टेक्निकल सॉल्यूशन तैयार करने का निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि युवाओं को साल में तीन बार अग्रिम आवेदन दाखिल करने की सुविधा मिल सके। अब युवा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे, अब उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए 1 जनवरी का इंतजार नहीं करना होगा।