प्रदेश, नगर सरकार के बाद अब जनपद में भी लहराया बीजेपी का परचम

- अबतक 170 जनपद में से 121में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बने जनपद अध्यक्ष
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम, पालिकाओं और परिषदों में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के बाद अब बीजेपी का 121 जनपद पंचायत में भी परचम लहराया है। प्रदेश की जनपदों में कांग्रेस केवल 43 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं केवल 2 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जनपद अध्यक्ष चुने गए।
बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों के जनपद अध्यक्ष बनने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज जनपद पंचायत के चुनाव में बीजेपी को शानदार सफलता प्राप्त हुई है। कई जिले ऐसे हैं जहां कांग्रेस को एक भी जनपद सीट नहीं मिली है। यह ऐतिहासिक, अभूतपूर्व और शानदार सफलता है। इसके लिए मैं जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सीएम ने सभी नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों को बधाई देता हुए कहा कि जनता को आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है।
गांव, विकासखंड आत्मनिर्भर बने, यह हमारा लक्ष्य है: सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि गांवों में विकास के अनेकों काम हम संपन्न कर चुके हैं, अब हमारा टारगेट है शेष बची हुई अधोसंरचना का गांव में विकास करना है। गांव पूरी तरह से स्वच्छ हों, हर गांव में पेय जल की उपलब्धता नल जल के माध्यम से कर पाएं इसमें हम तेजी से काम करेंगे। किसानो को खेत तक पहुंचने के लिए बेहतर रास्ता मिले, इसके लिए सड़क निर्माण के काम में जुटेंगे।
गांव में होगा रोजगार के अवसरों का सृजन
सीएम शिवराज ने अनुसार गांवों में रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए हम प्रयास करेंगे कि गांव में जो चीजें पैदा होती हैं उसका बाजार गांव के आसपास ही उनको मिल जाए। वैल्यू एडिशन पर भी काम किया जाएगा ताकि ग्रामीण कारीगरों को ट्रेनिंग मिले और उनका काम धंधा ठीक से चल सके।