सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर पहुंचते ही, फिर कांग्रेसी नेता धरने पर बैठे

दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में एक बार फिर ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है। करीब 1 घंटे से चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी नेता सड़कों पर धरने पर बैठ गए हैं। विजय चौक पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आज सुबह करीब साढे 11 बजे सोनिया गांधी ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश हुई। सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ के बाद दिल्ली में जगह-जगह कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मलिकार्जुन खडगे, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल राष्ट्रपति भवन की तरफ पैदल मार्च करने जा रहे थे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। ज्ञात हो कि पिछली सुनवाई में सोनिया गांधी ने अपनी तबीयत का हवाला देकर जल्द सुनवाई खत्म करने की बात कही थी।