9 साल बाद दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, आरोपी ने 14 लाख रूपए लेकर करवाई थी बिके हुए प्लाट की रजिस्ट्री
भोपाल। अवधपुरी थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कई लोगों को पहले ही बिक चुके अपने प्लाट की रजिस्ट्री करवाकर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। पुलिस ने 9 साल चली लंबी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक दिलीप कुमार मूलतः जालौन यूपी के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ श्रवणकांता स्टेट कालोनी नरेला में रहते हैं। इन्होंने वर्ष 2013 में राजेंद्र सिंह चौहान से उसके राधाकुंज कालोनी, खजूरी कलां स्थित प्लाट क्रमांक-94 खरीदने के लिए एग्रीमेंट करा था। कुछ दिन बाद राजेंद्र सिंह ने दिलीप से 14 लाख रूपए लेकर प्लाट की रजिस्ट्री दिलीप के नाम पर करवा दी। रजिस्ट्री करवाने के कुछ दिन बाद जब दिलीप वापस प्लाट पर गए तो उन्हें पता चला कि प्लाट की रजिस्ट्री राजेंद्र द्वारा पूर्व में भी कई लोगों को करवाई गई है।
पैसे लौटाने का कहकर रिपोर्ट दर्ज कराने से रोका
अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही दिलीप ने राजेंद्र से संपर्क किया तो उसने जल्द पैसे लौटाने की बात कही। काफी समय बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने पर दिलीप ने मामले की शिकायत गोविंदपुरा सीएसपी (एसीपी) कार्यालय में की थी। रविवार को पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।