देशभर में बुरहानपुर की बनी अलग पहचान, हर घर जल सर्टिफाइड जिला बना बुरहानपुर
भोपाल। देश भर में तेजी से मध्यप्रदेश अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। इंदौर जिला देशभर में स्वच्छता में नंबर-1, वाटर प्लस सिटी बना और अब बुरहानपुर जिले ने भी एक विशेष उपलब्धि हासिल की है। बुरहानपुर जिले को ‘हर घर जल’ सर्टिफाइड जिला बनने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।
बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन में देशभर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला सर्टिफाइड ‘हर घर जल’ जिला बन गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि यह एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 254 गांवों को ग्राम सभाओं द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से ‘हर घर जल’ घोषित किया गया है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर एमपी को बधाई दी है। वहीं पीएम मोदी के ट्वीट पर सीएम शिवराज ने आभार व्यक्त किया है।