घर से खेलने जाने का कहकर निकले मासूम का तालाब में मिला शव
- ईकोलॉजिकल पार्क में बने 5 फिट गहरे तालाब में पिता ने देखा बेटे का शव
भोपाल। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में एक 7 साल के मासूम का तालाब में शव मिला है। वह घर से खेलने जाने का बोलकर निकला था। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पिता को बेटे का शव ईकोलॉजिकल पार्क के समीप बने तालाब में मिला। पुलिस ने बुधवार को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक रामबख्स अमरावत खुर्द, कटारा हिल्स में रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। रोज की तरह मंगलवार सुबह भी रामबख्श पत्नी के साथ काम पर चले गए थे। शाम को 7 वर्षीय बेटा देव अपनी छोटी बहन से मोहल्ले में खेलने जाने का कहकर घर से निकल गया था। रात करीब 8 बजे काम से वापस लौटे माता-पिता ने बेटी से देव के बारे में पूछा तो पता चला कि वह काफी देर से घर नहीं लौटा। रामबख्श बेटे को तलाशने पड़ोसियों के घर पहुंचे। इस बीच उन्हें पता चला कि बेटा कुछ साथियों के साथ पास ही स्थित ईकोलॉजिकल पार्क की तरफ गया था। पार्क में स्थित 5 फिट गहरे तालाब में उन्होंने बेटे को डूबे देखा। वह बेटे को तालाब से बाहर निकालकर एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब देव के तालाब में डूबने की वजह जानने के लिए यह पता करने में जुट गई है कि वह किसके साथ पार्क में गया था।