मंच से बोले सीएम शिवराजः असली टाइगर मैं हूं, गुंडे-बदमाशों को छोडूंगा नहीं

– अधिकारियों को तत्काल शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने की सीएम ने कही बात
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने जनता से सीधा संवाद किया। सीएम ने मंच से सार्वजनिक तौर पर कहा मैं असली टाइगर हूं मध्यप्रदेश की धरती पर गुंडे बदमाशों को नहीं छोडूंगा। उन्होंने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों से कहा कि यहां की जनता गुंडे बदमाशों से परेशान है, यहां परमानेंट चौकी बनाओ और डंडा लेकर निकल पड़ो ऐसे बदमाशों को सही कर दो। सीएम ने एक हफ्ते बाद रिपोर्ट मांगने की बात कही।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा अगर किसी गुंडे की शिकायत आई तो फिर ये जरा देख लो कौन है टाइगर, मैं साफ कह रहा हूं छोड़ना नहीं है किसी को। यह मैसेज केवल भोपाल के लिए नहीं है बल्कि मैसेज सभी जगह के लिए दे रहा हूं। अगर जनता परेशान है तो सरकार का मतलब क्या है, अधिकारियों से कहा कि जितने भी बदमाश है सबको उठाओ और सही जगह पहुचाओ। कोई दादागिरी, गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जनता को सुशासन और सुरक्षा देना हमारी ड्यूटी है।
जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे: सीएम शिवराज
सीएम ने कहा कि आज विश्वास सभा है। जनता के विश्वास को पूरा करेंगे ताकि लोगों को भरोसा रहे कि बीजेपी और मामा ने जो कहा था वह पूरा कर रहें है। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड जिनके नहीं बने हैं आज ही उनकी सूची बने। आयुष्मान भारत के कार्ड बनाकर प्राइवेट अस्पताल में भी 5 लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था करवाएंगे ताकि, गरीब परेशान न हो। सभी लाडली लक्ष्मी को प्रमाणपत्र मिले यह सुनिश्चित करें अधिकारी।
भाषण देकर कार्यक्रम खत्म नहीं करेंगे: सीएम
सीएम ने कहा यह कार्यक्रम केवल भाषण देकर खत्म नहीं किया जाएगा यहां शिविर लगेगा और जो-जो चीजें मैंने बताई उनके आवेदन लिए जाएंगे हफ्ते भर में उन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और जो पात्र पाए जाएंगे उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। हर योजना में 100% हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले यह प्रयास है।