खलघाट बस हादसा: मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के साथ ही ससम्मान पार्थिव देह परिजनों तक पहुंचाएगी शिवराज सरकार

- अब तक 13 लोगों के निकाले गए शव, 5 शवों की हुई पहचान
भोपाल। खरगौन के नजदीक खलघाट में पुल से नर्मदा नदी में महाराष्ट्र परिवहन की बस गिरने के मामले में लगातार रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। अबतक 13 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 5 शवों की पहचान हो गई है। वहीं अब शिवराज सरकार ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज खलघाट में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 4-4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। पहले सूचना थी कि बस में 15- 16 लोग सवार थे लेकिन अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। अभी संभावना इस बात की है कि इतने ही लोग हो, अभी बचाव कार्य जारी है। सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम से भी फोन पर बात की थी। प्रदेश सरकार मृतकों के शवों को ससम्मान उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।
सीएम ने दिए दुर्घटना की जांच के निर्देश
सीएम ने बताया कि दुर्घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को निर्देश दिए हैं कि,वह तुरंत घटनास्थल पर रवाना हों। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे।